दैनिक रेल यात्री संघ ने रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

Support us By Sharing

नदबई रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग करते हुए दैनिक रेल यात्री संघ ने रेल मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नदबई, नदबई रेलवे स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रविवार को दैनिक रेल यात्री संघ के सदस्यों ने स्टेशन मास्टर को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में
दैनिक रेल यात्री संघ के सदस्यों ने बताया कि नदबई कस्बा सरसों तेल के उत्पादन में देश में अग्रणी स्थान रखता है। यही नहीं शिक्षा के क्षेत्र में नये नये आयाम स्थापित किये हैं। प्रतिवर्ष अनेक छात्र और छात्राएं राज्य स्तरीय मेरिट सूची में स्थान बनाकर नदबई का नाम रोशन करते हैं। साल 2020 में जब संपूर्ण भारत वासी कोरोना महामारी से जूझ रहे थे तब भी नदबई के लोगों ने आगे आकर प्रत्येक स्तर पर आम आदमी की सहायता की थी।

रेल यात्री संघ के सदस्यों ने बताया कि कस्बा नदबई में मरुधर एक्सप्रेस, आगरा-अजमेर इंटरसिटी और उदयपुर-खजुराहो एक्सप्रेस के अलावा लंबी दूरी की किसी रेल गाडी का ठहराव नहीं है। दिल्ली या मुंबई जाने के लिए भरतपुर या जयपुर जाना पड़ता है।

इन गाड़ियों के ठहराव की रखी मांग

नदबई स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12308-12307 एवं 22308-22307 गाड़ी का ठहराव किया जाए। यह रेलगाडी उप्र के अछनेरा स्टेशन पर भी ठहरती है जबकि नदबई तो अछनेरा से प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी हैं। वहीं गाड़ी संख्या 22988-22987 गाड़ी का नदबई रेलवे स्टेशन पर ठहराव किया जाए। यह गाडी खेरली और मण्डावर-महवा जैसे छोटे स्टेशन पर ठहरती है। वर्तमान में 1 सवारी गाडी जो पूरे दिन में 2 फेरे करतीहै। जिसका केवल एक रैक होने के कारण देरी से चलती है। इसलिये इस रेलगाडी (01912-01911) और (01903-01904) के लिये अलग अलग रैक लगाये जायें ताकि ये गाडी समय पर चलती रहें। वहीं गाड़ी संख्या 05423-05424 कासगंज भरतपुर सवारी गाडी जिसका अंतिम ठहराव भरतपुर है। इसे जयपुर या बांदीकुई तक बढ़ाया जा सकता है। जिससे अधिक से अधिक सवारियों को इसका लाभ मिल सके।इस मौके पर दीपक कटारा, उमेश पाटोदिया, भगत देशवाल, बृजमोहन अरोड़ा, आशुतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे।।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!