स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को दिया डेयरी फ़ार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण


सवाई माधोपुर, 7 फरवरी। ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा प्रायोजित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान, सवाई माधोपुर की ओर से कार्यक्रम समन्वयक राजेन्द्र कुमार बैरवा के सानिध्य में गांव रतनपुरा तहसील बौंली में चल रहे डेयरी फ़ार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग कार्यक्रम का समापन हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 28 महिला/पुरुष प्रशिक्षणार्थियों को सफलतापूर्वक ट्रेनिंग दी गई और उन्हे स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया गया। संस्थान के निदेशक नीरज कुमार गोपालिया ने डेयरी फ़ार्मिंग एवं वर्मी कम्पोस्ट मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम से जुड़े रोजगार के बारे में महिलाओं को जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का महत्व बताया साथ ही उन्हें छोटी छोटी बचत से पैसे जोड़ने के गुर सिखाए। महिलाओं से डेयरी कार्य का कार्य करने हेतु आग्रह किया। समारोह के अंत में सभी महिला प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिए गए। ईडीपी असेस्मेंट अधिकारी आर.पी. मीना एवं द्वारा मूल्याकन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के स्टाफ सदस्य, मनराज सेनी, निरमा चौधरी, कपिल कुमार उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now