दबंगों द्वारा दलित युवक की पिटाई से इलाज के दौरान हुई मौत

Support us By Sharing

पीड़ित परिजन न्याय के लिए खा रहे दर-दर की ठोकरे नहीं दर्ज हुई शिकायत

प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। जनपद के गंगानगर नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नसीरपुर दरजाही का गोविंद सरोज बीते 19 नवंबर को शाम 6 बजे अचानक घर से गायब हो गया। हैरान हो पत्नी रानी देवी ने बार-बार फोन लगाया मगर कोई जवाब नहीं मिला।देर रात तक परिवार जन रोते बिलखते हुए खोजबीन में जुटे हुए थे। किसी बच्चे के द्वारा जानकारी मिली कि गोविंद गांव के गोलू के घर में बंद पड़ा है। मिली जानकारी के मुताबिक रानी देवी गोलू के घर पहुंच कर दरवाजे की कुंडी खोला तो गोविंद को बेहोशी हालत में देखकर हैरान हो गई। दबंगों ने पीट पीटकर लहूलोहान कर अधमरा कर दिया था। पीड़ित महिला ने स्थानीय पुलिस चौकी व थाना नवाबगंज में लिखित तहरीर गोलू, विकास पुत्रगण जीत लाल पटेल , दीपू पुत्र मुनीम पटेल, मुनीम पुत्र रिवई, जीत लाल पुत्र नारायण पटेल निवासीगण नसीरपुर दरगाही नवाबगंज प्रयागराज के विरुद्ध नामदर्ज शिकायत दी मगर मामला नहीं दर्ज किया गया। पीड़ित परिवार ने चौकी प्रभारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत न दर्ज करते हुए डांट डपट कर भगा दिया गया।पीड़ित महिला ने गोविंद को प्राइवेट अस्पताल में एडमिट करवाया प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया। निजी अस्पताल प्रयागराज में इलाज के दौरान गोविंद सरोज की 6 दिसंबर को मौत हो गई। पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। इस बाबत थाना प्रभारी नवाबगंज से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उस वक्त मैं थाने पर नहीं था अभी मुझे आए हुए 12 से 15 दिन हुआ है। मामला संज्ञान में आया है शिकायत दर्ज कर कार्यवाही होगी।एसीपी सोरांव से इस मामले की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।अहम और बड़ा सवाल दलित युवक की पिटाई से मौत हो जाती है और मामला संज्ञान में नहीं है कहीं ना कहीं पुलिस के ऊपर प्रश्नवाचक चिन्ह जरूर लगता है। इस बाबत जानकारी डीसीपी गंगानगर से ली गई तो उन्होंने आश्वासन देते हुए तहरीर की कॉपी मांगी और तत्काल कार्यवाही करने की बात कही। आखिर में सवाल यह उठता है कि दबंगों द्वारा दलित युवक की पिटाई कर अधमरा कर दिया गया और स्थानीय चौकी प्रभारी द्वारा मामले को संज्ञान में ना लेना कहीं ना कहीं पुलिसिया सिस्टम पर सवाल जरूर खड़ा करता है।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!