दलितों ने कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को सोपा ज्ञापन
शाहपुरा जिले के बनेड़ा थाना सर्किल कमालपूरा के अंदर पिछले दिनों 5 अक्तुम्बर को मेघवशी परिवार के साथ हुई मारपीट की घटना के 7 दिन बीतने के बावजूद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण दलित समाज के लोगों में रोष हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आज मेघवंशी समाज के लोगों ने शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर लोगों को गिरफ्तार करने की मांग की। वही पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की ।
पुलिस अधीक्षक शाहपुरा को ज्ञापन देते समय JBR ग्रुप के जिला अध्यक्ष देवीलाल मेघवंशी के नेतृत्व में ज्ञापन सोपा।
साथ में धनोप कमेटी के अध्यक्ष गोवर्धन बुनकर, ढिकोला के भंवर सीआर,
कमलापुर मेघवंशी समाज के भंवरलाल बाबूलाल,भेरूलाल भेरूलाल , रामधन, प्रकाश , जमनालाल ,भेरूलाल किशनलाल ,विनोद ,अनिल ,दुर्गा लाल सत्यनारायण , रामलाल ,सीताराम रतनलाल ,पप्पू लाल, भंवरलाल ,धन्नालाल लवली, विनोद, ओमप्रकाश सहित समाज के सैकड़ो लोग ज्ञापन देते समय मौजूद रहे।