झूलेलाल मंदिर नवरात्रा महोत्सव में डांस प्रतियोगिता आयोजित
सवाई माधोपुर 22 अक्टूबर। झूलेलाल मंदिर, हाउसिंग बोर्ड में चल रहे नवरात्र स्थापना में डांस कंपटीशन का आयोजन रखा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजू हरवानी, ज्योति हरवानी, दौलत दरयानी, वर्षा दरयानी, विजय छुगानी, प्राची छुगानी, कैलाश पेशवानी, कविता पेशवानी, डॉक्टर गौरव चंद्रवंशी व पुष्पा चंद्रवंशी मौजूद रहे।
विकास लखवानी अध्यक्ष सिंधी नवयुवक मण्डल हाउसिंग बोर्ड ने बताया कि सिंधी बाल सेना हाउसिंग बोर्ड के सदस्यों के द्वारा गणेश वंदना कर व माता रानी, भगवान झूलेलाल की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
उन्होने बताया कि डांस कंपटीशन में दो वर्ग बनाए गए थे। जूनियर वर्ग में भूमि सिंधी-निकिता वाधवानी प्रथम, जीविका रुपानी द्वितीय, रिद्धि छतानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में अभिषेक सोमनानी प्रथम, सुमित सुखनानी-डिंपल लालवानी ने द्वितीय, प्रगति – ग्रुप (दिव्या, तानी, हिना, महक, स्वाती, मानवी, गीतांश) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।