गंगापुर सिटी मां कैला देवी सेवा संस्थान के तत्वाधान में शरद पूर्णिमा पर मां कैला देवी की 24 वीं पदयात्रा पुरानी अनाज मंडी सीताराम मंदिर से विधि विधान पूजा अर्चना कर रवाना हुई समिति अध्यक्ष दिनेश चंद तमौलीपुरा महामंत्री रमेश तिवारी लक्ष्मी नारायण प्रॉपर्टी वेद प्रकाश मंगल नवल किशोर बैंक वाले महादेव प्रसाद राहुल गर्ग राजेंद्र वैष्णव राजकुमार खंडूजा कैलाश चंद सर मथुरा श्रीमती अनीता पंसारी हंसा जिंदल आदि समिति के सदस्यों द्वारा कैला मैया की विधि विधान से पूजा अर्चना की ध्वजा पूजन के साथ माता रानी को रथ पर विराजमान कर ढोल नगाड़े बैंड बाजे डीजे के साथ मुख्य बाजारों से होते हुए व्यापार मंडल देवी स्टोर चौराहा खरी बाजार चौपड़ बाजार बालाजी चौक से फवारा चौक उदेई मोड़ सिलोदा दूध की डेयरी सलेमपुर कुड़गांव होते हुए रवाना हुई पदयात्रा का मार्ग में जगह-जगह खीर की प्रसादी चाय बिस्कुट नमकीन फल आदि से स्वागत करने वालों की होड़ लगी पद यात्रा में चैनपुर बालाजी पर पहुंचकर रात्रि विश्राम लिया|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।