दस्तक संस्था द्वारा मशाल एवं तिरंगा यात्रा के लिये श्री चारभुजा नाथ जी के चरणों मे निमंत्रण दिया


दस्तक संस्था द्वारा मशाल एवं तिरंगा यात्रा के लिये श्री चारभुजा नाथ जी के चरणों मे निमंत्रण दिया

दस्तक संस्था द्वारा 14 अगस्त 2023 को आयोजित किये जा रहे “स्वराज” कार्यक्रम के लिये भगवान श्री चारभुजा नाथ जी के चरणों मे कार्यक्रम का आंमत्रण पत्र समर्पित कर, उनके आशीर्वाद साथ बड़ा मंदिर बाजार से कार्यक्रम के प्रचार का श्रीगणेश किया।
श्री चारभुजानाथ मंदिर से लेकर सूचना केंद्र चौराहे तक के दुकान मालिकों को दस्तक संस्था के सदस्यों द्वारा “स्वराज कार्यक्रम” में पधारने के लिये सप्रेम आमंत्रण पत्र व पिले चावल देकर आमन्त्रित किया गया।
पूरा बाजार देश भक्ति के जोशीले नारो से गूंज उठा। कुछ ही पल में पूरा वातावरण देशप्रेम की भावनाओं के ओत-प्रोत हो गया। दुकान मालिको के साथ बाजार में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति में देश भक्ति के इस कार्यक्रम के प्रति अदभुत उत्साह देखने को मिला। सभी व्यक्तियों ने 14 अगस्त को दस्तक संस्था द्वारा आयोजित की जा रही “मशाल व तिरंगा यात्रा”में सपरिवार हिस्सा लेने की इच्छा जाहिर की।

दस्तक के सदस्यों ने लोगो को अवगत करवाया कि “स्वराज” कार्यक्रम में आयोजित होने वाली “मशाल एवं तिरंगा यात्रा” जो कि 14 अगस्त को सांय 6.30 बजे रेलवे स्टेशन चौराहे से प्रारंभ की जाकर सूचना केंद्र चौराहे पर समाप्त की जाएगी। की भावना को जागृत करने , युवाओ के नैतिक व सामाजिक मूल्यों को पुष्ठ करने के लिये समय- समय पर सतत रूप से आयोजित किये जाने वाले देशभक्ति कार्यक्रमों के लिये संस्था की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस मौके पर दस्तक संस्था के कुणाल ओझा, पंकज जैन,नवरत्न जैन,धर्मवीर सिंह कानावत,नरेश विश्नोई, उदयलाल बौराणा, दीपक पुरोहित,अमित पोरवाल,शदर शुक्ला, रोशन सालवी,धर्मेंद्र तिवारी,लोकेश खोईवाल, शतवीर सिंह,पुखराज, भरत, नवीन माली ,तिलकराज, देव पारीक,रतन जाट,अरमान,मनीष बाफना,मुकेश जैन,दीपक तोषनीवाल, कपिल बाहेती, अक्षय आचार्य , यशवंत चंदेला, रवि ओझा,आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now