अब 23 सितम्बर तक कर सकेंगे ऑनलाईन आवेदन
सवाई माधोपुर 21, सितम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने बताया कि राज्य सरकार की अतिमहत्वपूर्ण योजना वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना, 2024″ का संचालन प्रारंभ हो चुका है। विभाग द्वारा जारी योजना देवस्थान विभाग की बेवसाईट पर देखी जा सकती है। चरणबद्ध क्रियान्विति के तहत विभाग द्वारा अपनी वेवसाईट https://devasthan.rajasthan.gov.in पर अब तिथि बढ़ाकर 23 सितम्बर 2024 तक ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है। विभाग द्वारा इस वर्ष 30 हजार यात्री रेल मार्ग एवं 6 हजार यात्री हवाई जहाज से कुल 36 हजार यात्रियों को यात्रा कराये जाने का प्रावधान है।
कैसे करें आवेदन :- राजस्थान के 60 वर्ष से अधिक आयु के पात्र मूल निवासी वरिष्ठ नागरिकों को 23 सितम्बर तक देवस्थान विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध आवेदन करने के लिंक के माध्यम से अथवा https://edevasthan.rajasthan.gov.in/forms/home.aspx वेबसाइट पर सीधे जाकर भी आवेदन किया जा सकता है। आवेदन भरने में असुविधा होने पर अधिक जानकारी के लिए सहायक आयुक्त जयपुर प्रथम के नंबर 0141-2614404 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
पुराने आवेदन भी शामिल:-
वर्ष 2022 अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना में प्राप्त आवेदनों में से ही वर्ष 2023-24 में यात्रा पर गये यात्रियों के अलावा अवशेष रहे यात्री भी इस वर्ष यात्रा हेतु पात्र होगें, उन्हें नये आवेदन किये जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
उन्होंने सभी विभागीय जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वें संबंधित उपखण्ड अधिकारियों, तहसील, पंचायत समिति एवं ग्राम स्तर पर योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें ताकि अधिकाधिक पात्र लोगो को इस योजना का लाभ मिल सके।