एलपीजी आईडी मैपिंग की तिथि बढ़ाई; सक्षम व्यक्ति खाद्य सुरक्षा सूची से स्वेच्छा से हटवाऐं नाम

Support us By Sharing

LpG: सवाई माधोपुर 4 दिसम्बर। बजट घोषणा 2024-25 के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित परिवारों को 450 रू. में एलपीजी गैस सिलेण्डर उपलब्ध करवाया जाना है।
जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि खाद्य विभाग के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में चयनित राशन कार्ड धारक के समस्त सदस्यों की ईकेवाईसी करने के उपरान्त ही एलपीजी आर्डडी मैपिंग हो रही है। विभाग द्वारा एलपीजी आईडी मैपिंग की तिथि 10 दिसम्बर तक बढ़ा दी गई है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मंे कुल 134631 परिवार चयनित है जिसमें से 87417 परिवारों की एलपीजी आईडी की मैपिंग हो चुकी है शेष 47214 परिवारों की एलपीजी आईडी मैपिंग की जानी है।
उन्होंने बताया कि एनएफएसए मंे चयनित राशनकार्ड में दर्ज समस्त सदस्यों की ईकेवाईसी किया जाना अनिवार्य है। यदि राशनकार्ड मे दर्ज सदस्यों मे से किसी सदस्य की ईकेवाईसी नही होती है तो 30 दिसम्बर के पश्चात उसका नाम खादय सुरक्षा से पृथक कर दिया जावेगा। एनएफएसएस मे कुल 134631 राशनकार्ड है जिनमे 531651 सदस्य चयनित है जिनमे से 469963 सदस्यों की ईकेवाईसी पूर्ण हो चुकी है शेष 61688 सदस्यों की ईकेवाईसी की जानी है।
खाद्य विभाग द्वारा चलाये जा रहे गिव-अप अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा सूची से सक्षम व्यक्ति अपना नाम 31 जनवरी, 2025 तक स्वेच्छा से हटा सकते हैं। इसके बाद उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। उनसे वसूली की कार्यवाही अमल में लायी जावेगी। खाद्य सुरक्षा सूची से नाम हटवाने के लिये राशन कार्ड धारक को जिला रसद कार्यालय, उपखण्ड कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना होगा।


Support us By Sharing