बेटी पलक माहेश्वरी ने अपने 19वें जन्मदिन पर पहली बार रक्तदान किया


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) बदलते दौर में आजकल के नौजवान जहां अपने जन्मदिन मनाने में हजारों रुपए बेवजह खर्च कर देते हैं। वहीं वस्त्रनगरी की बेटी ने अपने जन्मदिन पर विचारधारा से हटकर काम किया। भाजयुमो के पुर्व जिलाध्यक्ष गोपाल डाड की पुत्री पलक माहेश्वरी ने अपने जन्मदिवस पर प्रथम बार रक्तदान कर लोगों को रक्तदान का महत्व समझाया। उन्होंने कहा कि हमें कम से कम जन्मदिन पर वर्ष में एक बार रक्तदान करना ही चाहिए। इस दौरान भाजयुमो के पुर्व जिलाध्यक्ष गोपाल डाड, पुनिता डाड, महेश कसारा सहित सहयोग फांउडेशन के गोपाल विजयवर्गीय, दीपक तिवाडी, व अन्य मौजुद रहे।


यह भी पढ़ें :  भारतीय नववर्ष पर भीलवाड़ा में 12 स्थानों से निकलेगी वाहन रैली,स्टेशन चौराहे पर होगी भारतमाता की आरती
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now