सवाई माधोपुर 29 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर विगत कई महीनों से टीम वतन फाउंडेशन की फाउंडर रुमा नाज द्वारा चलाई जा रही मिशन मोहब्बत की रसोई को लेकर रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
फाउंडेशन की रूमा नाज ने बताया कि उनके दिमाग में विचार आया कि वतन फाउंडेशन टीम हर क्षेत्र में काम कर रही है इसी के साथ फाउंडेशन द्वारा एक मुहिम शुरू की जाए ताकि रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा सके। रूमा नाज ने कहा कि जिसके बाद ही उनके ओर फाउंडेशन के अध्यक्ष हुसैन आर्मी ओर टीम के सदस्यों के सहयोग से मिशन मोहब्बत की रसोई का आगाज किया गया ओर सप्ताह के हर सोमवार की शाम को रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना शुरू किया गया। जो आजतक निरंतर जारी है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने बताया कि मोहब्बत की रसोई की खास बात हे कि इस नेक कार्य में टीम के साथ अन्य कई लोग भी आगे आकर सहयोग कर रहे हैं और इसको लेकर उत्सुक भी नजर आ रहे हैं। मोहब्बत की रसोई में लोग अलग अलग तरीके से सहयोग कर रहे हैं। जिसमें अगर किसी का जन्मदिन हो, शादी की सालगिरह हो या घर में किसी बड़ों की पुण्यतिथि हो वो सब मोहब्बत की रसोई के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में 28 अप्रैल को पटेल नगर निवासी विष्णु शर्मा एवं योगिता शर्मा ने अपनी बेटी का पहला जन्मदिन इस नेक कार्य में भागीदारी देकर मनाया ओर अपने हाथों से एक दो नहीं करीब 400 लोगों को भोजन करवाकर सौभाग्यशाली समझा। फाउंडेशन की रूमा नाज ने आमजन से अपील की है कि वो भी वतन फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा मिशन मोहब्बत की रसोई में अपना अपने बच्चों का जन्मदिन मनाकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में अपना सहयोग दे सकते हैं।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।