मोहब्बत की रसोई में खाना खिलाकर मनाया बेटी का जन्मदिन


सवाई माधोपुर 29 अप्रैल। जिला मुख्यालय पर विगत कई महीनों से टीम वतन फाउंडेशन की फाउंडर रुमा नाज द्वारा चलाई जा रही मिशन मोहब्बत की रसोई को लेकर रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा रहा है।
फाउंडेशन की रूमा नाज ने बताया कि उनके दिमाग में विचार आया कि वतन फाउंडेशन टीम हर क्षेत्र में काम कर रही है इसी के साथ फाउंडेशन द्वारा एक मुहिम शुरू की जाए ताकि रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराया जा सके। रूमा नाज ने कहा कि जिसके बाद ही उनके ओर फाउंडेशन के अध्यक्ष हुसैन आर्मी ओर टीम के सदस्यों के सहयोग से मिशन मोहब्बत की रसोई का आगाज किया गया ओर सप्ताह के हर सोमवार की शाम को रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना शुरू किया गया। जो आजतक निरंतर जारी है।
फाउंडेशन के अध्यक्ष हुसैन आर्मी ने बताया कि मोहब्बत की रसोई की खास बात हे कि इस नेक कार्य में टीम के साथ अन्य कई लोग भी आगे आकर सहयोग कर रहे हैं और इसको लेकर उत्सुक भी नजर आ रहे हैं। मोहब्बत की रसोई में लोग अलग अलग तरीके से सहयोग कर रहे हैं। जिसमें अगर किसी का जन्मदिन हो, शादी की सालगिरह हो या घर में किसी बड़ों की पुण्यतिथि हो वो सब मोहब्बत की रसोई के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इसी कड़ी में 28 अप्रैल को पटेल नगर निवासी विष्णु शर्मा एवं योगिता शर्मा ने अपनी बेटी का पहला जन्मदिन इस नेक कार्य में भागीदारी देकर मनाया ओर अपने हाथों से एक दो नहीं करीब 400 लोगों को भोजन करवाकर सौभाग्यशाली समझा। फाउंडेशन की रूमा नाज ने आमजन से अपील की है कि वो भी वतन फाउंडेशन द्वारा चलाया जा रहा मिशन मोहब्बत की रसोई में अपना अपने बच्चों का जन्मदिन मनाकर जरूरतमंद लोगों की सेवा करने में अपना सहयोग दे सकते हैं।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now