कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय पीजी महाविद्यालय से बेटियाँ ऊँची उड़ान भरेगी। प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने बताया कि सत्र 2024-25 की परीक्षाओं में प्रथम तीन उच्च अंक प्राप्त बालिकाओं को महाविद्यालय की तरफ से हवाई यात्रा करवाई जाएगी। महाविद्यालय के इस नवाचार ऊँची उड़ान योजना का उद्देश्य लैंगिक समानता और महिला सशक्तीकरण बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना , उनकी शत् प्रतिशत उपस्थित सुनिश्चित करना ,छात्राओं को सशक्त बनाना , बालिकाओं के नामांकन में वृद्धि करना है। जो महिलाओं की पूर्ण भागीदारी और जीवन के सभी क्षेत्रों में समान अवसर सुनिश्चित करती हैं। आईक्यूएसी समन्वयक प्रविन्द्र कुमार ने कहा कि महाविद्यालय द्वारा यह प्रस्ताव बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित व संवर्धित करने की दिशा में एक अनूठी पहल है। जिसके लिए बालिकाओं में अत्यंत उत्साह का माहौल है। ग्रामीण क्षेत्र की अनेक बालिकाओं ने हवाई यात्रा नहीं की होगी किन्तु इस योजना से वे अपने इस स्वप्न को पूरा कर सकेगी। निश्चित रुप से यह प्रयास इस क्षेत्र में महिला सशक्तीकरण के ध्येय को पूर्ण करेगा। इस योजना से बालिकाओं में परस्पर प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी।