स्वतंत्रता दिवस पर दौलत सिंह फौजदार ने किया रेहड़ी-पटरी वालों का सम्मान

Support us By Sharing

स्वतंत्रता दिवस पर दौलत सिंह फौजदार ने किया रेहड़ी-पटरी वालों का सम्मान

नदबई। हर एक नागरिक को स्वतंत्रता के साथ समानता मिले, तथा समाज में बंधुत्व का प्रसार हो; यह स्वतंत्रता दिवस का एक प्रमुख विचार है। इसे केंद्र में रखकर नदबई विधानसभा क्षेत्र के युवा भाजपा नेता और समाजसेवी दौलत सिंह फौजदार ने स्वतंत्रता दिवस के दिन नदबई कस्बे में रेहड़ी – पटरी वाले और ठेला लगाने वाले श्रमिकों को तिरंगा देकर व माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर दौलत सिंह ने कहा कि रेहड़ी – पटरी लगाकर ईमानदारी से अपना काम – धंधा करके कमाने वाले लोग हमारे देश और समाज के आधार हैं, यह वर्ग हमारी अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाता है। दौलत सिंह फौजदार ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सपनों से सजा संगठित और समानता युक्त समाज का निर्माण हमारा लक्ष्य है। हमारा संविधान समानता और बंधुत्व की बात कहता है, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सबके साथ – सबके विकास और सबके विश्वास की बात करते हैं। ऐसे में समावेशी तरक्की और समग्र विकास के साथ राष्ट्र का नवनिर्माण ही हमारा ध्येय है। इसी दिशा में यह पहल की गई है, जिसके तहत नदबई कस्बे के सभी रेहड़ी – पटरी वाले और ठेला चलाने वाले बंधुओं को तिरंगा झंडा दिया गया, तथा उनका सम्मान किया गया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *