श्री बाबू बाबा मेला, न्यौठा में दौलत सिंह फौजदार ने मंदिर के लिए भेंट किए 1 लाख 11 हजार रुपए
नदबई। भाद्रपद शुक्ल द्वितीया को हर वर्ष की भांति इस बार भी तहसील नदबई के नूरपुर, न्यौठा में श्री बाबू बाबा का मेला आयोजित किया गया, जिसमें लाखों लोग शामिल हुए। नदबई क्षेत्र के इस प्रसिद्ध आराध्य स्थान पर लाखों लोगों की मान्यता है। बाबू बाबा के चमत्कार से प्रभावित होकर हर वर्ष यहाँ लाखों लोग आते हैं। वार्षिक मेले के अवसर पर नदबई विधानसभा के युवा भाजपा नेता और समाज सेवी दौलत सिंह फौजदार ने बाबू महाराज मेला आयोजन समिति, न्यौठा को 1 लाख 11 हजार रुपए भेंट स्वरूप दिए।
दौलत सिंह रविवार दोपहर में यहाँ मेले में शामिल हुए, श्रद्धालुओं से मिलते हुए उन्होंने बाबू बाबा के दर्शन किए। तत्पश्चात मेला आयोजन समिति को भेंट अर्पित की। इस अवसर पर दौलत सिंह फौजदार ने कहा कि बाबू बाबा इस क्षेत्र के सर्व जनों के आराध्य हैं। यह स्थान प्रादेशिक स्तर पर इतना विख्यात तो नहीं, लेकिन चमत्कारिक अवश्य ही है। दौलत सिंह ने बताया कि यह भेंट उन्होंने मेला कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से दी है। ऐसे आयोजनों से समाज और क्षेत्र में एकता व सद्भाव का प्रसार होता है। इन प्रयोजनों के चलते जब लोग आपस में मिलते हैं, तो हमारे सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध मजबूत बनते हैं।
यहाँ ऐसी मान्यता है कि बाबू बाबा के अखण्ड धूना की रज लगाने से सफेद दाग, मस्से, छाजन आदि चर्म रोग ठीक हो जाते है। जिनके संतान नहीं है, उनको संतान की प्राप्ति होती है।