सड़क हादसे में घायल गुजरात के श्रद्धालुओं की सहायता में तत्पर दिखे- दौलत सिंह फौजदार

Support us By Sharing

समाजसेवी एवं भाजपा युवा नेता नाम के ही दौलत नहीं मन के भी हैं दौलत

फौजदार ने दुर्घटनाग्रस्त गुजरात के यात्रियों को खाने से लेकर घर तक छोड़ने की स्वंय के खर्चे पर की व्यवस्था

स्वयं एसी कोच बस लेकर हुए रवाना गुजरात के भावनगर जिले के यात्रियों के साथ उनको छोड़ने उनके घर

नदबई-नेशनल-हाईवे 21 पर बुधवार की अल सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में गुजरात से मथुरा वृंदावन जा रहे हैं 12 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई तथा 1 दर्जन से ज्यदा लोग घायल हो गए। लखनपुर थाना क्षेत्र में आगरा-बीकानेर नेशनल हाईवे-21 पर हंतरा के पास घटित इस दुर्घटना की खबर सुनकर हर कोई सहम गया। नदबई विधानसभा से भाजपा के युवा नेता और समाज सेवी दौलत सिंह फौजदार को हादसे की खबर मिलते ही तुरंत अपने साथियों के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुँचे तथा मानवता के नाते घायलों का पूर्ण सहयोग किया।

दौलत सिंह फौजदार ने मृतकों के परिजनों तक संपर्क साधा तथा घायलों को अस्पताल ले जाने में भी सहयोग किया। दौलत सिंह के कार्यकर्ताओं की पूरी टीम ने इस दुर्घटना के पीड़ितों की हर संभव सहायता की। उन्होंने एक एसी बस बुक की, तथा स्वस्थ यात्रियों को बस में बैठाकर उनके साथ बस में बैठकर सभी को गुजरात उनके घरों तक छोड़ने के लिए रवाना हो गए। इसी को ही कहते हैं कि भाजपा युवा नेता व समाज सेवी दौलत सिंह नाम के ही दौलत नहीं मन के भी हैं दौलत। दौलत सिंह फौजदार ने सभी यात्रियों के लिए खाने-पीने सहित सभी आवश्यक व्यवस्था की।
गौरतलब है कि गुजरात के 57 श्रद्धालुओं से भरी बस अजमेर के पुष्करजी के दर्शन कर वृंदावन जा रही थी। हंतरा पुल पर बस खराब हो गई। बस के इंजन का डीजल पाइप लीकेज हो गया जिसकी वजह से डीजल खत्म हो गया था। ड्राइवर ने बस को पुल पर साइड में खड़ा कर दिया, और ड्राइवर बस के इंजन के पाइप को सही कर रहा था तो कुछ सवारियां उतर कर बाहर आ गई एवं बाकी सवारियां बस के अंदर ही बैठी रही। सवेरे करीब 5.30 बजे खड़ी बस के पीछे से एक ट्रेलर की तेज भिड़ंत हुई, एक दर्जन से ज्यदा लोग घायल तथा 12 लोगों की मृत्यु हो गई। ये सभी मृतक गुजरात के भावनगर के रहने वाले थे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *