प्रयागराज-वाराणसी कावड़िया मार्ग का डीसीपी व एसीपी ने किया निरीक्षण
प्रयागराज। प्रयागराज के गंगानगर डीसीपी ने कावड़ियों के आने-जाने के लिए बनाए गए प्रयागराज वाराणसी मार्ग पर कांवड़ियों के मार्ग पर पड़ने वाले प्रमुख मोड़, मंदिरों व विश्रामालयों का निरीक्षण किया।
बता दें कि गुरुवार को प्रयागराज के डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती एवं एसीपी ट्रैफिक द्वारा पुनः गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रयागराज बनारस मार्ग पर कांवड़ियों के आने जाने के मार्ग में हंडिया, माधोपुर, सोरांव व सिकंदरा रोड पर पड़ने वाले प्रमुख मोड़, डायवर्जन प्वाइंट, मंदिरों, विश्रामालय आदि से संबंधित प्रबंध का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित थानाध्यक्ष एवं यातायात निरीक्षकों को उचित प्रबंध हेतु निर्देशित किया।रास्ते में आने जानें वाले कांवड़ियों से उनकी समस्याएं आदि सुनकर निराकरण भी कराया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।