डीसीपी यमुनानगर ने पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का अहसास थाना घूरपुर का किया निरीक्षण


डीसीपी यमुनानगर ने पैदल गश्त कर कराया सुरक्षा का अहसास थाना घूरपुर का किया निरीक्षण

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। पुलिस उपायुक्त यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय ने क्षेत्र में पैदल गश्त कर सुरक्षा का अहसास कराया। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मिले संदिग्धों से पूछताछ कर चेतावनी दी। मातहतों को निर्देश दिया कि शाम के समय निश्चित रूप से पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाएं। माघ मेला को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरती जाए, ताकि अराजक तत्वों पर शिकंजा कसा जा सके। प्रयागराज रीवा रोड पर भीड़भाड़ वाली जगहों पर संदिग्धों को रोक कड़ी पूछताछ की। दुकानदारों से आह्वान किया कि अपने आसपास किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए नगर, बाजार , ग्रामीण क्षेत्र में पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। बताया कि क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और भी चाक-चौबंद बनाने के लिए प्रमुख स्थानों पर सीसी कैमरे लगाए जाने की योजना है। जल्द ही चिन्हित जगहों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अपराध होने पर जरूरी मदद मिल सके। डीसीपी मेंन रोड होते हुए थाना घूरपुर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। डीसीपी ने बताया कि माघ मेला के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। प्रमुख स्थानों पर पुलिसकर्मियों की दिन-रात ड्यूटी लगाई गई है। आसपास एंटी रोमियो स्क्वाड का मूवमेंट बढ़ा दिया गया है, ताकि महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटनाएं न हों। अराजक तत्वों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी जा रही है व्यवस्था में बाधा आने पर इनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी और सलाखों के पीछे भेजे जाएंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now