समझौता वार्ता के बाद शव परिजनों के सुपुर्द

Support us By Sharing

समझौता वार्ता के बाद शव परिजनों के सुपुर्द

बौंली, बामनवास‌। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के अमावरा गांव के जंगल में मंगलवार शाम को अधजली हुई मिली लाश को लेकर परिजन, ग्रामीण, पुलिस व प्रशासन के बीच दूसरे दिन बुधवार को समझौता वार्ता हो जाने के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। मंगलवार शाम को अमावरा के पास जंगल में अमावरा निवासी राजेश योगी उम्र 20 वर्ष का शव अधजली हालत में पाया गया था जिसकी सूचना पर बामनवास पुलिस मौके पर पहुंची एवं बामनवास चिकित्सालय में शव को रखवाया गया इस घटना को लेकर आसपास के गांव में सनसनी फैल गई एवं बामनवास चिकित्सालय के बाहर परिजनों व ग्रामीणों ने शवको रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया यह विरोध प्रदर्शन मंगलवार शाम से शुरू होकर बुधवार को दोपहर 4 घंटे की वार्ता के बाद समझौता होने पर शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अमावरा गांव निवासी राजेश योगी उम्र 20 वर्ष का शव गांव के पास ही जंगल पर अधजली हालत में बरामद हुआ था इस मामले को लेकर मृतक के चाचा भरोसी लाल योगी ने बामनवास थाने में अशोक सैन, अशोक शर्मा व सपना सैन पर शक जाहिर करते हुए रिपोर्ट दी थी जिसको लेकर पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी लेकिन ग्रामीण व परिजन गिरफ्तारी मामले का खुलासा व मुआवजे की मांग को लेकर मंगलवार रात से लेकर बुधवार तक प्रदर्शन करते रहे इस दौरान बामनवास सीओ संतराम, सर्किल इंस्पेक्टर हवा सिंह बाटोदा थाना पुलिस एवं आरएसी का जप्ता घटना पर मौजूद रहा इसके बाद परिजन, ग्रामीणों एवं पुलिस प्रशासन के मध्य एक समझौता वार्ता हुई जिसमें ग्रामीण व परिजनों ने पुलिस प्रशासन को तीन दिन में मामले का खुलासा नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।


Support us By Sharing