रोडवेज बस में लटकता मिला शव मचा हड़कंप
प्रयागराज। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जीरो रोड बस अड्डे पर बांदा डिपो की बस में चालक ने रविवार की देर रात फांसी के फंदे से झूलकर जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होने पर बस अड्डे पर हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मौका मुआयना कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक जनपद बांदा के बबेरू थाना क्षेत्र के दतौरा निवासी वेद प्रकाश (30) पुत्र नरेंद्र यादव रोडवेज में बतौर संविदा चालक के पद पर तैनात था। चालक वेद प्रकाश रविवार को बस लेकर बांदा से जीरो रोड बस स्टैंड पर पहुंचा बस से सवारियों के उतरने के साथ-साथ परिचालक भी इधर-उधर कहीं चला गया इसी बीच मौका पाकर चालक ने फांसी लगाकर जान दे दी। देर रात लोगों ने बस में शव लटकता देख सन्न रह गए और हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में चालक परिचालक मौके पर इकट्ठा हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम ने घटनास्थल का जायजा ले वीडियो ग्राफी कराकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चालाक ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका पता अभी तक नहीं चल सका है घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई तो परिजन रोते बिलखते प्रयागराज पहुंच गए चालक के पिता की मौत पहले ही हो चुकी है। घटना को लेकर हर कोई आश्चर्य चकित है लोगो कि माने तो इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।