सवाई माधोपुर 4 मार्च। चनक्या देह बनास नदी में शुक्रवार की सांय को डूबे व्यक्ति को जिला बचाव राहत दल की सिविल डिफेन्स टीम, एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ का संयुक्त सर्च अभियान चलाकर मंगलवार को उसका शव बरामद कर लिया।
ग्राम दोबडा खुर्द के समीप बनास नदी में स्नान करने के दौरान पैर फिसलने से चनक्या देह में डूबे व्यक्ति को तलाशने हेतु कोटा से एनडीआरएफ की 21 सदस्यीय रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर बाबूलाल यादव के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहंुचकर डीप डाइवर विनोद कानि0, धर्मवीर कानि0 एवं विनोद कानि0 ने स्कूबा सेट की सहायता से नदी की गहराई में जाकर गहन सर्च किया। एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीमों के द्वारा दिनभर गहन सर्च ऑपरेषन चलाकर मोटर बोट, बांस, बिलाई एवं रेस्क्यू रोप की सहायता से गहन सर्च किया। अथक परिश्रम तथा कडी मेहनत से प्रातः 11ः45 बजे रेस्क्यू टीमों को सफलता मिली। टीम ने बनास नदी में डूबे व्यक्ति ठण्डीराम पुत्र रामफूल मीणा उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम दोबडा खुर्द पुलिस थाना सूरवाल जिला सवाई माधोपुर के शव को बरामद कर स्थानीय प्रषासन को सुपुर्द किया।
इस दौरान आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने प्रतिदिन मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ एवं एनडीआरएफ को निर्देशित किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।