बामनवास|उपखंड मुख्यालय स्थित बिछीया तालाब में सोमवार को सुबह एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की की सूचना बाजार में आग की तरह फैल गई। जिससे भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। वही ग्रामीणों की सूचना पर बामनवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आई। जहां शव को फिलहाल मोर्चरी में रखवा दिया गया है। बामनवास थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि युवक की पहचान सुरेंद्र पुत्र नेमजी मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी पट्टीकलां बामनवास के रूप में हुई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार मृतक सुरेंद्र विगत दो दिनों से लापता था। परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।