तालाब में तैरता शव मिला युवक का शव


बामनवास|उपखंड मुख्यालय स्थित बिछीया तालाब में सोमवार को सुबह एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की की सूचना बाजार में आग की तरह फैल गई। जिससे भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए। वही ग्रामीणों की सूचना पर बामनवास थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से शव को तालाब से बाहर निकाल कर अपने कब्जे में लिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले आई। जहां शव को फिलहाल मोर्चरी में रखवा दिया गया है। बामनवास थाना प्रभारी राकेश शर्मा ने बताया कि युवक की पहचान सुरेंद्र पुत्र नेमजी मीणा उम्र 35 वर्ष निवासी पट्टीकलां बामनवास के रूप में हुई। प्रारंभिक सूचना के अनुसार मृतक सुरेंद्र विगत दो दिनों से लापता था। परिजनों के आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया जाएगा।


यह भी पढ़ें :  संभागीय आयुक्त ने पहरसर में रात्रि चौपाल कर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now