गंभीर नदी में डूबे युवक का 16 घन्टे बाद 2 किमी दूर तैरता मिला शव

Support us By Sharing

बयाना । बयाना सदर थाना इलाके के गांव कलसाड़ा में नहाते समय गंभीर नदी में डूबे युवक का शव 16 घन्टे बाद सोमवार सुबह मिला। युवक का शव घटनास्थल से करीब 2 किमी दूर पानी के ऊपर तैरता मिला। शव पानी में फूलकर ऊपर आया। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम ने बोट की सहायता से शव को बाहर निकाला। बता दें कि रविवार शाम करीब 4 बजे नदी में दोस्तों के साथ नहाने के दौरान गांव कलसाड़ा निवासी युवक राजेश जाटव (35) अतरसिंह गहरे पानी में डूब गया। एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने करीब 5 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन रात होने की वजह से युवक का सुराग नहीं लगा। पूरी रात ग्रामीण और युवक के परिजन नदी के किनारे पर बैठे रहे। सदर थाना एसएचओ बलराम यादव ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 8 बजे युवक का शव घटनास्थल से करीब 2 किमी दूर मौरोली गांव के पास नदी में तैरता हुआ दिखा। इस पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक की डेड बॉडी को बाहर निकाला। जिसके बाद युवक का बयाना सीएचसी पर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवक राजेश मजदूरी का काम करता था। उसके तीन छोटे बच्चे भी हैं। ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन की नदी के बहाव क्षेत्र में नहीं जाने की चेतावनी के बावजूद राजेश नदी में नहाने चला गया और गहरे पानी में डूब गया। उधर, घटना के बाद से ही मृतक युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।


Support us By Sharing