लापता छात्रा का शव कुएं में तैरता मिला, दुष्कर्म के बाद शिक्षक पर हत्या का आरोप
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मित्रपुरा तहसील अंतर्गत हनुतिया गांव के पास मालियों की ढाणी में एक 16 वर्षीय छात्रा का शव गुरुवार दोपहर करीब 11:00 बजे कुएं में तैरता मिला शव के मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस, ग्रामीण, परिजन व जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे एवं शव को कुएं से निकालकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुतिया में रखकर प्रदर्शन किया सूचना पाकर सवाई माधोपुर जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीताराम प्रजापत, सीओ मीना मीणा, थाना प्रभारी मनीषा मीणा, सहित मित्रपुरा व बौंली पुलिस मौके पर पहुंची एवं शव रखकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों एवं परिजनों व जनप्रतिनिधियों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वार्ता जारी रही एवं शव राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांव के प्रांगण में रखा रहा।
8 अगस्त को आरोपी शिक्षक रामरतन मीणा वरिष्ठ अध्यापक गणित के खिलाफ परिजनों ने बौंली थाने में गुमशुदगी के साथ इस पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। बौंली पुलिस द्वारा आरोपी को 9 अगस्त को गिरफ्तार करने के बाद संयुक्त निदेशक भरतपुर संभाग शिक्षा विभाग रामखिलाड़ी बैरवा ने शिक्षक को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया। मृतक छात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हनुतिया में अध्यनरत थी एवं आरोपी शिक्षक रामरतन भी इसी विद्यालय में पढ़ाता था। समझौता वार्ता के दौरान ग्रामीणों व परिजनों के साथ भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामावतार मीना, बामनवास प्रधान शशि कला मीणा, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहीत अनेको जनप्रतिनिधि वार्ता में शामिल रहे वार्ता के दौरान परिजन व जनप्रतिनिधियों ने विद्यालय के पूरे स्टाफ को निलंबित करने आरोपी को फांसी की सजा देने व मृतका के परिजनों को एक करोड़ रूपया मुआवजा राशि देने सहित सात सूत्रीय मांग पत्र पुलिस प्रशासन के समक्ष रखा एवं मांगे मंजूर करने के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाया।
फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद दुष्कर्म या अन्य घटना की पुष्टि हो सकेगी। वार्ता के अंतिम चरण में पुलिस प्रशासन, जन प्रतिनिधियों और परिजनों के साथ दस मांगो को लेकर सहमती बनी एवं शव को पोस्पोटम के लिए बोंली चिकित्सालय लाया गया जहाँ पर शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड द्वारा छात्रा के शव का पोस्ट मार्टम कराया जायेगा।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।