देर शाम को लापता हुए किशोर का खंडहर नुमा मकान में मिला शव जांच में जुटी पुलिस


देर शाम को लापता हुए किशोर का खंडहर नुमा मकान में मिला शव जांच में जुटी पुलिस

प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। पूरा मामला प्रयागराज जनपद के यमुनानगर औद्योगिक थाना क्षेत्र के हल्दी कला गांव का है।जहां पर बीते कल देर शाम को 6 वर्षीय किशोर लापता हो गया। परिजनों द्वारा औद्योगिक थाने में किशोर के लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।आज गुरुवार को परिजनों को सूचना मिली कि किशोर का शव घर के ही बगल खंडहर नुमा मकान में पाया गया है। सूचना पर एसीपी करछना फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया गया कि किशोर के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। हाला कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है तथा जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही गई है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now