देर शाम को लापता हुए किशोर का खंडहर नुमा मकान में मिला शव जांच में जुटी पुलिस
प्रयागराज।ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। पूरा मामला प्रयागराज जनपद के यमुनानगर औद्योगिक थाना क्षेत्र के हल्दी कला गांव का है।जहां पर बीते कल देर शाम को 6 वर्षीय किशोर लापता हो गया। परिजनों द्वारा औद्योगिक थाने में किशोर के लापता होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।आज गुरुवार को परिजनों को सूचना मिली कि किशोर का शव घर के ही बगल खंडहर नुमा मकान में पाया गया है। सूचना पर एसीपी करछना फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया गया कि किशोर के सिर पर चोट के निशान मिले हैं। हाला कि पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर मामले की गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस द्वारा हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है तथा जल्द ही मामले का खुलासा करने की बात कही गई है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।