चाय की थड़ी के पीछे लटका मिला युवक का शव


बौंली, बामनवास‌। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मित्रपुरा थानाअंतर्गत थनेरा गांव के मोड पर रविवार को अपनी चाय की थड़ी के पीछे 20 वर्षीय युवक मोहित मीणा निवासी जैतपुरा का शव एक बांस की लकड़ी पर फंदे से लटका मिला युवक के शव को लटका देखकर को देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई‌ सूचना पाकर मित्रपुरा थाना प्रभारी यशपाल सिंह मौके पर पहुंचे एवं युवक के शव को नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया एवं बौंली चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया। थोड़ी देर बाद ही यह सूचना मृतक के परिजनों व ग्रामीणों को मिली जिससे आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने युवक की हत्या कर शव को लटकाने का आरोप लगाते हुए मित्रपुरा थाने के बाहर जयपुर, बौंली व लालसोट सड़क मार्ग तिराए पर जाम लगाकर नारे बाजी करते हुए प्रदर्शन किया एवं 24 घंटे में हत्या की आरोपियों को गिरफ्तार करने हत्या का मुकदमा दर्ज करने व एक करोड रुपए की मुआवजा राशि सहित अन्य 6 सूत्रीय मांगों की मांग करने लगे स्थिति को बिगड़ता देखकर मित्रपुरा थाना प्रभारी ने बौंली सीओ मीना मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया सूचना के बाद सीओ मीना मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों व परिजनों को समझाने का प्रयास किया इस दौरान सड़क के तीनों ही मार्ग पर काफी समय तक आवागमन अवरुद्ध हो गया एवं वाहनों की लंबी कतारें लग गई।

यह भी पढ़ें :  सम्भागीय आयुक्त ने ली आवश्यक सेवाओं की समीक्षा बैठक

आखिर पुलिस, प्रशासन व परिजन व ग्रामीणों के बीच समझौता हो जाने पर सड़क मार्ग का जाम खोल दिया गया। मित्रपुरा थाना प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि मृतक के चाचा ब्रजमोहन मीणा ने बैरवा ढाणी के चिरंजी लाल बैरवा सहित सात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार मृतक चार भाई बहन थे जिनमें से दो बहन वह एक भाई का विवाह हो चुका है एवं मृतक अविवाहित था वह कुछ समय पूर्व ही उसने थनेरा मोड बौंली, मित्रपुरा सड़क मार्ग पर चाय की थड़ी लगाई थी। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया एवं हत्या सहित विभिन्न धाराओं में का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now