युवक का शव घर में फंदे से लटका मिला


युवक का शव घर में फंदे से लटका मिला

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के मोरण ग्राम पंचायत अंतर्गत थनेरा गांव में एक 28 वर्षीय युवक लड्डू लाल बैरवा का शव अपने घर पर ही फंदे से लटका मिला सूचना पर मित्रपूरा पुलिस मौके पर पहुंची एवं सबको मित्रपुरा चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम मृतक लड्डूलाल बैरवा की पत्नी पूजा आंगनबाड़ी से कार्य करके जब अपने घर पहुंची तो घर पर अपने पति को फंदे पर लटका देखकर घबरा गई और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी सूचना पाकर मित्रपुरा पुलिस मौके पर पहुंची एवं पहले मित्रपुरा चिकित्सालय में चिकित्सकों के युवक को मृत्यु घोषित कर देने के बाद बौंली चिकित्सालय मोर्चरी में रखा गया बुधवार को सुबह परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। मृतक के माता-पिता का पूर्व में ही देहांत हो चुका है एवं उसके तीन भाई बाहर रहकर मजदूरी करते हैं मृतक अपनी पत्नी एक पुत्र व दो पुत्री के साथ गांव में रहकर मजदूरी व अन्य तरीके से अपना जीवन यापन कर रहा था मित्रपुरा पुलिस मामले की जांच कर रही है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now