पुलिस ने की मौके पर जांच पडताल, चिकित्सालय में कराया पोस्टमार्टम
उधर, जहांगीरपुर में खेत पर कार्य करने दौरान संदिग्ध स्थिति में युवक की मौत
नदबई| हलैना रोड पर रेलवे लाइन समीप एक मकान में संदिग्ध स्थिति में एक युवक का शव मिला। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल करते हुए युवक के शव को कब्जे में लिया। बाद में पुलिस ने नदबई चिकित्सालय में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार दिनेश पुत्र रामस्वरूप प्रजापत का शव कमरे में मिला। परिजनों ने मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना प्रभारी विजेन्दर सिंह ने मौके पर जांच पडताल करते हुए शव को कब्जे में लिया। बाद में पुलिस ने चिकित्सालय में युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया। हालांकि, इस संदर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।
खेत पर कार्य करने दौरान युवक की मौत:- लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव जहांगीरपुर में देर शाम खेत पर कार्य करने दौरान एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर शव को कब्जे में लिया। बाद में पुलिस ने नदबई चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस के अनुसार राजाराम उर्फ राजा बंजारा पुत्र कुंदन बंजारा, अपने खेत पर कार्य करने गया। खेत पर कार्य करने दौरान ही अज्ञात कारण के चलते युवक की मौत हो गई। पुलिस ने जांच पडताल कर युवक के शव का पोस्टमार्टम कराया। इस सदंर्भ में समाचार लिखे जाने तक पुलिस में मामला दर्ज नही हुआ।