संदिग्ध स्थिति में मिला पोखर में युवक का शव


पुलिस ने मौके पर पहुंच कर की जांच पड़ताल

पोखर में से शव को निकलवा कर रखवाया नदबई उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में

युवक के शव का आज होगा पोस्टमार्टम

नदबई क्षेत्र के गांव अखैगढ़ में पानी से भरी पोखर में सदिग्ध स्थिति में युवक का शव मिलने की सूचना पर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जांच पडताल कर सफाईकर्मियों के सहयोग से शव को पानी की पोखर से निकाला। बाद में शव की शिनाक्त नही होने पर पुलिस ने उपजिला चिकित्सालय के मुद्र्वाघर में रखवा दिया।
विभागीय सूत्रों की मानें तो खेत पर कार्य कर रहे ग्रामीणों को पानी की पोखर में अज्ञात युवक का शव तैरता दिखाई दिया। पानी में युवक का शव मिलने से मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। बाद में पुलिस ने सफाईकर्मियों के सहयोग से युवक के शव को पोखर से निकाला। सूत्रों की मानें तो अज्ञात युवक का शव करीब तीन से चार दिन पुराना बताया जा रहा। पुलिस ने मृतक की शिनाक्त नही होने के चलते शव को मुद्र्वाघर में रखवा दिया।


यह भी पढ़ें :  जिला प्रशासन ने निकाली तरंगा मार्च, छात्र छात्राओं और स्काउट के विद्यार्थियों में नजर आया देश प्रेम
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now