20 मृत गौवंशों को निकालकर दफनाया, शेश मृत गौवंशों को निकालने का कार्य जारी
भरतपुर-की कामां गुडगांवा कैनाल में हरियाणा के जल संसाधन विभाग द्वारा छोड़े जाने वाले यमुना जल समझौते के पानी में करीब 5 दर्जन मृत गौवश के साथ अन्य जानवर बहकर आया। जिसकी सूचना गौसेवकों व गांव कलावटा के ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन दी। जिसपर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों व दो जेसीबी ने मौके पर पहुंचकर मृत गौवंशों को निकालना शुरू कर दिया। नगर पालिका के द्वारा अभी तक करीब दो दर्जन से अधिक मृत गौवंश को जेसीबी की सहायता से गुडगावां कैनाल से निकालकर दफना दिया। और अन्य मृत गौवंश को निकालने का प्रयास जारी है।
नगर पालिका के सफाई निरीक्षक जसराम गुर्जर ने बताया कि हरियाणा के जल संसाधन विभाग के द्वारा जिले की मुख्य गुडगावां कैनाल में गत 20 फरवरी को छोडे गए पानी में करीब 5 दर्जन मृत गौवंश बहकर जुरहरा रोड स्थित गांव कलावटा स्थित गुडगावां कैनाल की एसकैप चैन संख्या 809 पर 20 मृत गौवंशों को मुख्य गुडगावां कैनाल से नगर पालिका की दो जेसीबी की सहायतो से निकालकर दफनाया गया। वहीं दूसरी ओर गुडगावां कैनाल की चैन संख्या 822 पर करीब 40 मृत गौवंश के साथ अन्य जानवरों को गुडगावां कैनाल से जेसीबी की सहायता से निकालने का कार्य चल रहा है।