शुवाट्स के कुलपति आरबी लाल विनोद बी लाल वा अन्य लोगो पर मुकदमा वापस लेने का दबाव
प्रयागराज। नैनी थाना अंतर्गत पुराने यमुना ब्रिज पर एक व्यक्ति के ऊपर बाइक सवार 4 अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया और झटका देते हुए भाग निकले जिससे युवक के कंधे पर पीठ में गंभीर चोट आई है पीड़ित ने परिचित के साथ अस्पताल में अपना इलाज कराया और सुबह 112 पर यह जानकारी दी
ज्ञात हो कि पीड़ित सर्वेंद्र विक्रम सिंह पुत्र सुरेंद्र बहादुर सिंह निवासी पत्रिका मार्ग सिविल लाइंस जो बीते मंगलवार की रात में लगभग 10 बजे अपनी स्कूटी से किसी कार्य से जा रहे थे तभी पुराना यमुना पुल समाप्त होने से पहले पीछे से आ रही दो मोटरसाइकिल से 4 सवाल पीड़ित को झटका देते हुए उस पर जानलेवा हमला किया और जिससे पीड़ित वहीं गिर गया और बुरी तरीके से घायल हो गया पुलिस को बताया कि हमला करने वाले लोग यह कहते हुए फरार हो गए क्या फतेहपुर में धर्मांतरण का जो मुकदमा की पैरवी तुम कर रहे हो वापस ले लो वरना जान से मार दिए जाओगे इसके बाद पीड़ित बेहोश हो गया राहगीरों ने उसे महेवा स्थित एक नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया होश आने पर पीड़ित ने अपने परिचितों को बुलाया और परिचित के घर में ही सो गया सुबह होने पर पीड़ित ने 112 पर पुलिस को जानकारी दी और थाने में तहरीर दिया पुलिस अब तहरीर के आधार पर पीड़ित का मेडिकल चेकअप कराया है और जांच में जुट गई है।
R. D. Diwedi

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.