जीता स्वर्ण पदक,नवगठित डीग जिले की विदेश में छोड़ी छाप
डीग- जिले के पहाड़ी उपखंड के छोटे से गांव भैसेडा निवासी मूक बधिर पहलवान घनश्याम गुर्जर ने विदेश की सरजमी पर गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय तिरंगा लहरा दिया, देश का नाम रोशन किया, घनश्याम पहलवान ने कजाकिस्तान में चल रही विश्व रेसलिंग चैम्पियनशिप में दोनों वर्गों में मैडल अपने नाम किया | घनश्याम गुर्जर ने शनिवार को हुईं फ्री स्टाइल रेसलिंग कुश्ती में 97 किलोग्राम वजन में स्वर्ण पदक हासिल किया |
घनश्याम ने दूसरे राउंड में कजाकिस्तान के पहलवान को 2-8 से मात दी उसके बाद फाइनल राउंड में आर्मीनिया के पहलवान को 4-8 से शिकस्त दे कर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया,
इससे पहले भी घनश्याम ने सोमवार को हुईं ग्रीको रोमन में कांस्य पदक जीता था
उनके बडे भाई लेखराज पहलवान ने उनको इस मुकाम तक पहुंचाने बहुत योगदान दिया शरीर से मेहनत घनश्याम ने की लेकिन दिशा उनके बड़े भाई लेखराज पहलवान ने दिखाई | घनश्याम पहलवान राजस्थान का एक मात्र खिलाडी था जो इस चैम्पियनशिप का हिस्सा बना |
सभी भारतीय घनश्याम व उसके परिजनों को लगातार बधाई दे रहे है , बृज मेवात की पावन धरा पर लोग पलके बिछाकर घनश्याम पहलवान का इंतजार कर रहे है जहां उनके स्वागत की तैयारियां चल रही है।