डीग 4 अप्रैल| नवरात्रि के पावन अवसर पर बिन मां बाप की बच्ची की शादी में प्रिय सखी संस्था ने किया सहयोग किया है।
सनातन संस्कृति में हर बेटी हर महिला माता दुर्गा का स्वरूप मानी जाती है ।नवरात्रि के पावन अवसर पर इन्हीं माता के स्वरूपों की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है। प्रिय सखी संस्थान संयोजिक मोनिका जैन के तत्वाधान में संस्था के द्वारा सप्तमी के दिन एक ऐसी बच्ची जिसके सर से मां-बाप का साया उठ चुका है।और अपने रिश्तेदारों के यहां अपना जीवन यापन कर रही है। परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से सही न होने के कारण प्रिय सखी संस्था के द्वारा इस बेटी की शादी में सहयोग के लिए बच्ची के सिंगर का सामान, साड़ियां ,कपड़े ,चांदी की पाजेब, बिछिया,गिफ्ट, बर्तन ,शादी में बेटी की जरूरत का सामान तथा शादी में आए मेहमानों तथा बारातियों के भोजन के लिए राशन की व्यवस्था करते हुए नगद राशि कन्यादान स्वरूप प्रिय सखी संस्था के द्वारा बच्ची के निवास स्थान पर पहुंचकर प्रदान किया है।इस मौके पर
कुसुम रावत, दीपू सोनी, आशा शर्मा, शीला, पिंकी, राधा, नीतू ,शशि, मंजु, प्रवीना ,रागिनी खंडेलवाल कानपुर ,अंजलि गांधी, शशि गोयल, ज्योति बंसल, बृजेश ठाकुर, ओमवती ठाकुर, शशि देवी, तुलसी कोली ,आशा सेठी ,मीनाक्षी शर्मा, रेनू खंडेलवाल,नीतू पाटोदिया मौजूद थी।