पूर्व सांसद हीरा भाई की पुण्यतिथि मनाई


 

कुशलगढ़: पूर्व सांसद और समाजवादी नेता हीरा भाई की 29 वी पुण्यतिथि उनके पैतृक गाँव काकनवानी में मनाई गई । इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर प्रधान कानहींग रावत कुशलगढ़ नगरपालिका उपाध्यक्ष नितेश बैरागी, लैंप्स उपाध्यक्ष डॉ वजहिंग मईडा, भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार कटारा, ग्रामीण मंडल महामंत्री राकेश खड़िया, लैंप्स अध्यक्ष श्रवण सिंह झाला पूर्व सरपंच पारसींग भाई हीराभाई के पुत्र रूपजीभाई मांगीलाल दिलीप मुनिया भाजपा नेता सोहन डामोर राजेश कलाल दिलीप व्यास आदि क्षेत्र के लोगों ने हीरा भाई की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भीमा भाई ने हीरा भाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया के हीरा भाई समाजवादी नेता थे उन्होंने सबको साथ में लेकर चलने का प्रयास किया आज की युवा पीढ़ी को विशेषकर राजनीति से जुड़े हुए लोगों को उनके पदचिन्हों पर चलना चाहिए । प्रधान कानहींग रावत ने हीरा भाई को क्षेत्र की धरोहर बताया आज भी हीरा भाई की सादगी और कार्यों की चर्चा पूरे क्षेत्र में होती हे । दयानंद आश्रम के स्वामी चेतनानंद जी ने हीरा भाई की महापुरुषों से तुलना करते हुए बताया कि हीरा भाई इस क्षेत्र के लिए वरदान हे । नगरपालिका उपाध्यक्ष ने हीरा भाई को आदर्शवादी नेता बताया जिनके जीवन के मूल्य आज के आज के नेताओं को मार्गदर्शन देते हे । श्रद्धांजलि सभा का संचालन दिलीप व्यास ने किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now