नगर परिषद गंगापुर सिटी की कॉलोनी की सड़के बदहाल
गंगापुर सिटी।पंकज शर्मा। गौ सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि गंगापुर सिटी के वार्ड नंबर 46 आदर्श नगर गंगापुर सिटी में प्रातः 11:00 बजे कॉलोनी में हो रहे कीचड़ एवं खुले नालों में गोवंश फस जाने से दुर्घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई एवं अन्य गोवंश को दुर्घटना से बचकर पशु चिकित्सक की मदद से उसका इलाज करा कर उसे गौशाला उपचार के लिए ले जाया गया। आदर्श नगर नगर परिषद क्षेत्र के बहुत पुराने वार्ड में आता है वार्ड नंबर 46 में ना तो नगर परिषद का रोड बना आज तक ना ही नलिया बनी ना ही रोड लाइट है सही स्थितियां नगर परिषद क्षेत्र आदर्श नगर की बिगड़ी हुई है।
आए दिन नगर वासी बच्चे महिलाएं कीचड़ में परेशानियों का सामना करते हैं एवं गोवंश दिन प्रतिदिन घायल एवं मौत का ग्रास बन रहा है। नगर परिषद क्षेत्र में स्थित कई गलियां एवं मोहल्ले कीचड़ों से आने पड़े हैं नगर परिषद को बार-बार चेतन पर भी ना ही तो सड़के बनी ना नालियां बनी हमारा आपसे विनम्र अनुरोध है। नगर परिषद क्षेत्र को आगे करते हैं कि जल्द से जल्द सड़कों एवं नालियों को बनाया जाए गोवंश और आम नागरिकों को सुरक्षा प्रदान की जाए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।