रणथम्भौर रोड़ स्थित होटल में कर्मचारी की संदिग्ध अवस्था में मौत


बहन ने दर्ज करवाया हत्या का मामला

सवाई माधोपुर 20 दिसम्बर। रणथम्भौर रोड़ स्थित होटल जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट रणथंभौर में काम करने वाले एक कर्मचारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। कर्मचारी की मौत से होटल परिसर में सनसनी फैल गई।
होटल में कार्यरत कर्मचारी की मौत की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मृतक ऋषिकेश उत्तराखंड निवासी भारत चौधरी है, जो होटल जाना फारेस्ट रिसोर्ट में शेफ का काम करता था। मृतक भारत चौधरी की बहन निशा चौधरी ने बताया कि वो ऋषिकेश उत्तराखंड की रहने वाली है। उनका भाई भारत चौधरी रणथम्भौर स्थित होटल जाना फॉरेस्ट रिजॉर्ट में शैफ के पद पर काम कर रहा था। उसकी भारत से बुधवार रात को आखरी बार फोन पर बात हुई थी। इस दौरान उसके भाई ने बताया था कि वो होटल जाना फॉरेस्ट रिसोर्ट के काम से खुश नहीं है और वो अपना काम बदलेगा। निशा ने बताया कि फोन पर बात करने के बाद भारत ने फोन कट कर दिया और सोने चला गया। उसके बाद निशा ने भारत से बार-बार फोन पर संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। उसके अगले दिन गुरुवार को होटल प्रबंधन द्वारा निशा को फोन पर उसके भाई भारत की तबियत खराब होने की जानकारी दी गई और कहा गया कि भारत आईसीयू में भर्ती है। होटल प्रबंधन की सूचना पर निशा अपने परिजनों के साथ उत्तराखंड से सवाई माधोपुर पहुंची। तो उसके भाई का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ था।
निशा ने बताया कि मोर्चरी में रखे उसके भाई के शव पर चोट के निशान मिले हैं, और मुंह से झाग भी निकल रहे थे। वहीं होटल प्रबंधन बार-बार मामले को लेकर झूठ बोल रहा है। जिससे उन्हें अनहोनी का अंदेशा है। निशा ने अपने भाई की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं मामले को लेकर कोतवाली थाना अधिकारी राजवीर सिंह का कहना है कि परिजनों द्वारा रिपोर्ट दी गई है। प्राथमिक पूछताछ में सामने आया है कि रात को मृतक भारत ने होटल के तीन कर्मचारियों के साथ शराब पार्टी की थी। जिसके बाद सभी सोने के लिए चले गए थे। जिसके बाद सुबह भारत सोता ही रहा ओर जब होटल कर्मचारियों द्वारा उसे देखा गया तो वो अचेत अवस्था में था, जिस पर होटल कार्मिकों द्वारा भारत को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की बहन निशा की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद मामले में खुलासा हो पाएगा। वही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now