नाक व श्वास द्वारा फैल रहे वायरस के कारण अनेकों गोवंशों की मौत
शहर में बढ़ता गोवंश में वायरल
गंगापुर सिटी नगर परिषद क्षेत्र में गोवंशों में बढ़ता हुआ वायरल आए दिन गोवंशों के मौत का कारण बन रहा है यह वायरल नाक में स्वास्थ्य को अवरोध करता है और धीरे-धीरे करके गोवंश की मृत्यु का कारण बनता है वह सेवा समिति जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन गोवंशों की मौत वायरस के कारण हो रही है जल्द से जल्द स्थानीय प्रशासन को एवं राज्य सरकार को किशोर ध्यान देना चाहिए गोविंदसों पर वायरस का हर उनकी मौत का कारण बन रहा है आज पर आते ही लता उसे गाली में स्थानीय लोगों की सूचना पर गौ सेवा समिति अध्यक्ष अपनी टीम के साथ पशु चिकित्सक की मदद से गोवंश का उपचार करते हुए इस गोवंश को भी यही वायरल में घेर रखा था समय रहते गोवंश का उपचार होता तो गोवन सुरक्षित रहेगा वायरल से बचने के लिए जल्द से जल्द स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया जाए रहा है और जल्द से जल्द कोई न कोई व्यवस्था की जाए अनीता गोवंश की तादाद मृत्यु दर बढ़ जाएगी और गोविंदसों पर एक दूसरी गोवंश वायरस का शिकार होंगे जल्द से जल्द यह है उपचार किया जाए।