संदिग्ध अवस्था में अधेड़ की मौत परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर शंकरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पगुवार गांव में एक अधेड़ व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक अमरजीत सिंह उर्फ पप्पू को मरणासन्न अवस्था में देखकर परिवार जनों मैं कोहराम मच गया आनंद फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ लेकर गए जहां अन्त्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बेटी पार्वती का कहना है कि अभी हाल ही में पिताजी गया धाम से लौटे थे और भंडारा करवाने की बात कर रहे थे अचानक रात में ऐसा क्या हो गया की पिताजी मरणासन्न हालत में पहुंच गए। बेटी पार्वती के मुताबिक लगभग दो-तीन वर्षों से 10 से 12 बीघा जमीनी विवाद को लेकर मेरे पिता की हत्या कर दी गई। परिजनों की चीख पुकार सुन शंकरगढ़ पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शंकरगढ़ पहुंचकर मामले में जुट गई। हालाकि मौत कैसे हुई सच्चाई क्या है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ हो पाएगा। मृतक की चार बेटियां और एक बेटा है तीन बेटियों की शादी हो चुकी है। चौथी लड़की जिसकी उम्र 15 साल और सबसे छोटा लड़का जिसकी उम्र लगभग 12 साल के करीब है।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।