संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, दोबारा पोस्टमार्टम कराने के लिए अड़े परिजन, हत्या की आशंका
थाना प्रभारी शंकरगढ़ ने परिजनों को दिलाया न्याय का भरोसा।
प्रयागराज। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में प्रयागराज जिले के गोबरा हेवार निवासी मूलचंद मिश्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के कारण मध्य प्रदेश पुलिस एवं शासन प्रशासन पर आरोप लगाते हुए परिजन पोस्टमार्टम की जांच दोबारा कराने के लिए अड़ गए। 2 दिन पहले उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। तथा अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए परिजनों के ऊपर दबाव बनाकर जबरदस्ती पोस्टमार्टम करा लिया गया तथा उन्हें बिना किसी कार्रवाई के प्रयागराज वापस भेज दिया गया। मध्य प्रदेश पुलिस की उदासीनता, एवं मिलीभगत की वजह से वहां पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए परिजन अपने घर गोबरा हेवार थाना शंकरगढ़ में मृतक के साथ हुए अन्याय की शिकायत लेकर पहुंचे जहां थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने मामले क़ो गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच करना शुरू कर दिया और उच्च अधिकारियों से संपर्क करके दोबारा पोस्टमार्टम कराने का फैसला किया। थाना अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि जांच रिपोर्ट आ जाने के बाद यदि रिपोर्ट में हत्या की आशंका सही साबित होती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।