टूटे बिजली के पोल से दौड़ रही मौत, घरों में उतर रहा करंट डरे सहमे ग्रामीण


टूटे बिजली के पोल से दौड़ रही मौत, घरों में उतर रहा करंट डरे सहमे ग्रामीण

प्रयागराज। विद्युत विभाग की घोर लापरवाही के चलते शिवराजपुर चौराहे से शंकरगढ़ रोड पर यूनियन बैंक एटीएम के पास 1 महीने पहले आए चक्रवाती तूफान में बिजली का पोल टूट कर ध्वस्त हो गया था लेकिन आज तक उसे बदला नहीं जा सका, बल्कि उसे एक छत में टिका कर हाईटेंशन तार में बिजली दौड़ा दी गई नतीजा यह है कि करंट उतरने से लोगों के घर में मौत दौड़ रही है मगर विभाग कुंभकरणी निद्रा में मस्त है। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि भीड़-भाड़ तथा बाजार की जगह होने के कारण आवागमन बराबर बना रहता है ऐसे में जर्जर तार तथा टूटे हुए खंभे की वजह से बड़ा हादसा होने से इनकार नहीं किया जा सकता है। विद्युत पोलों तथा तारों की देखरेख के अभाव में जर्जर विद्युत तार तथा पोल किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहा है। इस टूटे खंभे व जर्जर तार को लेकर तमाम शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते हुए किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now