सवाई माधोपुर| वतन फाउंडेशन की ओर से आज भारत रत्न डॉ भीमराव अंबडकर की पुण्यतिथि पर वादविवाद प्रतियोगिता का आयोजित, फाउंडेशन की रूमानाज़ ने बताया वतन फाउंडेशन कार्यालय जय हिंद लाइब्रेरी पर बच्चों की वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर हुसैन आर्मी बाबा साहब की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर बच्चों की वाद विवाद प्रतियोगिता की शुरुआत की, लाइब्रेरी छात्र रेखा मीणा ने बताया डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा सहब एक भारतीय न्यायवादी समाज सुधारक और राजनीतिक नेता थे जिन्होंने भारत के संविधान का मसौदा तैयार करने वाली समिति का नेतृत्व कया, छात्र आसिफ खान ने कहा कि बाबा सहब ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने भारत के दलित वंचित हाशिए पर धकेल गए गरीब लगों के लिए समानता न्याय समाज समान भागीदारी के लिए लड़ाई लड़ी, छात्र अनीता ने कहा की बाबा साहब ने महिला विशेष समानता का अधिकार बाबा साहब की बदौलत है , हुसैन आर्मी ने सभी प्रतियोगिता बच्चों को प्रोत्साहित कर बाबा साहब की जीवनी प्रकाश डालते हुए प्रतियोगिता का समापन किया इस अवसर पर बनवारी प्रजापत, दिनेश मीणा, फरीदा खानम, अनीता मीणा, नीरज, नंदकिशोर, रहमान खान, मनीषा मीणा, रेखा मीणा, उरूज हुसैन, राहुल, विजय बबलू मीणा, आदि बच्चों ने भाग लि

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।