मृतक की पत्नी घिसी देवी को मिला 5 लाख का आर्थिक सम्बल


चिरजीवी दुर्घटना बीमा योजना लेकर आई है राहत

रायला क्षेत्र के बांगा का खेड़ा में प्रधान कोष से स्वीकृत सामुदायिक भवन का निर्माण पूर्ण होने के मोके पर शिलान्यास किया गया । शिलान्यास कार्यक्रम में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के तहत सरेरी निवासी छोटू लाल की विगत कुछ दिनों पूर्व दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी छोटू लाल का परिवार मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत पात्रता पूर्ण करने पर घिसी देवी को 5 लाख की आर्थिक सहायता मिली उसका प्रतिआत्मक का चेक प्रदान किया इससे खुशी व्यक्त करते हुए घिसी देवी ने राज्य सरकार का आभार प्रकट किया कि यह बहुत अच्छी योजना है।
वही ग्रामीणों के द्वारा हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़ का डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ ग्राम में स्वागत किया गया व ग्राम में जुलूस निकाला गया ।
वही ग्रामीणों के लिये बनाया गया नवनिर्मित सामुदायिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया गया ।
प्रधान कृष्णा सिंह ने ग्रामीणो के अन्य परेशानियों के बारे में भी जल्द कार्यो का आश्वासन दिया था ।
शिलान्यास कार्यक्रम में हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य रामलाल खटीक , पंचायत समिति सदस्य राजू कुमावत , सरेरी सरपंच मांगी देवी गुर्जर , कंवलियास सरपंच ,सिमा देवी कुमावत , छोटू लाल गुर्जर , रामप्रसाद कुमावत, ,जीएसएस अध्यक्ष नानूराम सुथार , जीवन खा , पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि महेंद्र जाट ईरांस , उपसरपंच सरेरी तेजमल कुमावत , पूर्व सिआर मोहन बैरवा, मोहनलाल कुमावत, गोविंद राम जाट ,बजरंग कुमावत, गोपाल लाल , देवालाल ठेकेदार सुरेश चंद्र भील, ओमप्रकाश प्रजापत ,बिरम जी कुमावत , गंगाराम कुमावत ,रामलाल कुमावत ,सुरेश कुमावत सैकड़ो ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासि मौजूद थे

यह भी पढ़ें :  स्वीप कार्यक्रम द्वारा मोबाइल एप की जानकारी दी

मूलचन्द पेसवानी


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now