गंगापुर सिटी| विप्र फाउंडेशन राज0 जॉन-1D प्रदेश कार्यसमिति बैठक का आयोजन “कुहू इंटरनेशनल स्कूल, गंगापुर सिटी” में किया गया,भगवान परशुरामजी के चित्रपट पर दीप प्रज्ज्वलन और मंगलाचरण के साथ प्रारम्भ हुई बैठक में विप्र फाउंडेशन की रीति-नीति, संगठन में नियुक्ति, संगठन के कार्यकर्ताओं का अनुशासन और प्रेरणादायी जीवन की आवश्यकता, जॉन के प्रत्येक जिले में आगामी समय में होने बाले बिभिन्न कार्यक्रमों जैसे- सामाजिक एकता, दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम, शपथ ग्रहण कार्यक्रम, प्रतिभा सम्मान समारोह, विप्र रत्न सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, ई-लाईब्रेरी की स्थापना, विभिन्न प्रकोष्ठों के सम्मेलन, विप्र सम्मेलन,प्रदेश कार्यसमिति की आगामी बैठक, कैरियर गाइडेंस समारोह और संगठन के नेतृत्व में समाज हितार्थ धरातल पर किये जाने बाले कार्यों पर बैठक में चर्चा,सुझाव और निर्णय हुये। बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जॉन-1D प्रभारी भुवनेश्वर शर्मा “चच्चू भईया”, प्रदेशाध्यक्ष जॉन-1E कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, जॉन-1D प्रदेशाध्यक्ष वेदप्रकाश उपाध्याय ने अपने सारगर्भित उद्बोधन से विप्र फाउंडेशन के सभी पदाधिकारियों को आगामी समय में किये जाने बाले कार्यों और समाज के समक्ष खड़ी चुनोतियाँ का एकजुटता के साथ सामना करने के साथ ही अपना अधिकतम योगदान देने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में जॉन के प्रदेश पदाधिकारी गंगाराम पाराशर, कैलाश तिवाड़ी, शान्तनु पाराशर, डॉ0 हेमन्त शर्मा,अनिल भारद्वाज, डॉ0 मनीष शर्मा,अजय कुमार शर्मा, सियाराम शर्मा, महेश दास महन्त, सुभाष भारद्वाज, महेश पाराशर, सत्येन्द्र शर्मा,सुरेन्द्र शर्मा,दिलीप तिवाड़ी, भूपेंद्र अवस्थी, संजय शर्मा, दीपक शर्मा,डॉ0 सुशील पाराशर ने भी अपने विचार व सुझाव रखे, संगठन के जिला इकाई गंगापुर सिटी युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष धनेश शर्मा ने बताया कि उक्त प्रदेश कार्यसमिति बैठक में गंगापुर जिले से प्रदेश पदाधिकारी विष्णु गुरुजी,गोविंद पाराशर, जिला पदाधिकारी मदन मोहन शर्मा, राजेंद्र सहारिया,अंकुश शर्मा कपिल गौतम,विजयगोपाल मिश्रा,हर्ष गौतम ,जितेंद्र शर्मा,रामस्वरूप शर्मा,राकेश जैमिनी,शिवचरण शर्मा अन्ना,रमाकांत शर्मा,रजनीश कुमार शर्मा,गजानंद शर्मा साथ ही गुढाचंद्रजी से जिलाध्यक्ष योगेंद्र शर्मा,अवधेश शर्मा,रमेश चंद शर्मा एवं सवाईमाधोपुर से सुरेंद्र शर्मा,मुरली गौतम,आकाश भारद्वाज सहित जिला भरतपुर,धौलपुर,डीग,करौली, सवाईमाधोपुर,गंगापुर सिटी से पधारें मुख्य कार्यकारिणी एवं युवा प्रकोष्ठ के अनेक पदाधिकारी/कार्यकर्ता बंधुओं सहित जॉन-1D के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश पदाधिकारी और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।