श्री श्याम सखा मंडल की बैठक में हुआ फैसला 13 में को होगा वार्षिक उत्सव भजन संध्या और शोभा यात्रा का आयोजन


नदबई|उप तहसील मुख्यालय लखनपुर में श्री श्याम सखा मंडल समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंडल मंत्री भरतसिंह ने की, जिसमें समिति के सभी प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य श्री श्याम प्रभु के वार्षिक उत्सव की तिथि सुनिश्चित करना था। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि, भव्य वार्षिक उत्सव 13 मई को मनाया जाएगा।

बैठक के दौरान तय किया गया कि, वार्षिक उत्सव के अंतर्गत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भजन संध्या, हवन, महाप्रसादी एवं शोभायात्रा जैसे कार्यक्रम प्रमुख होंगे। इस पावन आयोजन को भव्य बनाने के लिए मंडल समिति के सभी सदस्य अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को निभाने के लिए तत्पर दिखे।

बैठक में प्रमुख रूप से समाजसेवी एवं विधि सलाहकार एडवोकेट महेश लखनपुर, सचिव दाताराम, धर्मसिंह, रूपराम, कप्तान सिंह, उमराव सेठ, उमेश सेठ, संदीप, ओमकार सिंह, वीरा, सोहनलाल, राजवीर अलीपुर सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने अपने विचार रखे और उत्सव की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।


यह भी पढ़ें :  कुम्हेर कस्बे में दो जन प्रतिनिधिओं द्वारा किया जा रहा है एक आवारा पशु के साथ अन्याय
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now