जयपुर मे किसान सभा के पदाधिकारियो की बैठक, किसानो की मांगो को लेकर 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान
बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। रविवार को प्रदेश की किसान सभा के पदाधिकारी द्वारा किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर प्रदेश स्तर पर जयपुर के कुमार नंद भवन अथरोई स्थित प्रदेश कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का आयोजन किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष तारा सिंह सिद्धू की अध्यक्षता में की गया । इस दौरान किसान सभा के प्रदेश महासचिव कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे है । इस दौरान जिले के किसान नेता कांजीलाल मीणा , सोराम जस्टाना सहित सभी पदाधिकारी ने भाग लेकर किसानो की समस्याओं पर चर्चा करने के साथ किसानो द्वारा सरकार की नीतियो के खिलाफ 16 फरवरी को भारत बंद करने का आव्हान भी किया गया । इस भारत बंद राष्ट्रीय हड़ताल के दौरान किसान संगठन सहित देश कई संगठनो द्वारा सरकार की भ्रष्टाचारी, महंगाई, बेरोजगारी, जमाखोरी , किसानो का बढता शोषण आदि नीतियो के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे ।
किसानों की ये मांगे रहेंगी
किसान सभा के जिलाध्यक्ष कानजीलाल मीणा ने बताया कि इस राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल के दौरान किसान पदाधिकारियो द्वारा किसानो की उपज का वाजिब दाम दो, स्वामीनाथन किसान आयोग की रिपोर्ट लागू करो, किसानों का कर्ज मुक्त करो , सभी को योग्यता के आधार पर रोजगार की गारंटी दो , सभी को निशुल्क शिक्षा चिकित्सा आवास दो, न्यूनतम वेतन 26 हजार रुपए दो, निजीकरण पर रोक लगाओ , नौकरियों में ठेकेदारी बंद करो, प्रत्येक व्यक्ति को साल में 200 दिन काम और ₹600 प्रतिदिन मजदूरी दो , मनरेगा को मजबूत करो, सभी को खाद्य सुरक्षा दो , भूमिहीन किसानों को भूमि दो , आदि विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन करेंगे । इस राष्ट्रीय व्यापी हड़ताल के समर्थन में किसान सभा के जिला अध्यक्ष कांजीलाल मीणा के नेतृत्व में सवाई माधोपुर बंद कर सरकार क�