प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम करने का निर्णय
चौथ का बरवाड़ा 17 दिसम्बर। मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के राज्य स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार के बैनर तले स्कूल शिक्षा परिवार ब्लॉक चैथ का बरवाड़ा की बैठक एक धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से जनवरी माह में प्रतिभाओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल शिक्षा परिवार के जिला अध्यक्ष दिलीप शर्मा उपस्थित रहे एवं अध्यक्षता जिला महामंत्री सत्यनारायण शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रभारी संजय शर्मा एवं सह जिला कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल उपस्थित रहे।
तहसील अध्यक्ष कमलेश भारद्वाज ने बताया कि बैठक में बरवाड़ा ब्लॉक की बोर्ड क्लासों में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने का सर्व सम्मति निर्णय लिया गया। साथ ही खण्डार विधायक जितेंद्र गोठवाल एवं सवाई माधोपुर विधायक किरोड़ी लाल मीणा का स्वागत सम्मान भी करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में बड़ी प्रसाद शर्मा, राजेंद्र कुशवाहा, गोपाल शर्मा, ऋषिकेश मीणा, लक्षण सिंह नरूका, विमल जैन, राजेश, सुनील सीठा, महेंद्र, विपिन नागर सहित ब्लॉक के सभी निजी स्कूल संचालक उपस्थित थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।