शाहपुरा में ओझा परिवार की ओर से किया गया समर्पण


श्रृंगी ऋषि एवं माता शांता की मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा का हुआ आयोजन

शाहपुरा, पेसवानी। शाहपुरा शहर के फुलियागेट बाहर स्थित सुखवाल समाज लालदास जी की बगीची में गुरूवार को भव्य मंदिर निर्माण के तहत श्रृंगी ऋषि एवं माता शांता की मूर्तियों की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित हुआ।
सिखवाल समाज के वरिष्ठतम मोहनलाल ओझा व रामप्यारी ओझा ने मोली बंधन खोलकर श्रृंगी ऋषि एवं माता शांता की मूर्तियों का लोकार्पण किया। बाद में पंडित आचार्य योगेंद्र शर्मा के निर्देशन में महाआरती वंदना की गई जिसमें सिखवाल समाज के अलावा शाहपुरा के प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित हुए। इससे पूर्व हुए महायज्ञ में यज्ञाचार्य के निर्देशन में ओझा परिवार व सिखवाल समाज के लोगों ने आहुतियां दी।
सिखवाल समाज के मोहनलाल, चंद्रप्रकाश, सूर्यप्रकाश ओझा द्वारा मूर्ति स्थापना से पूर्व पूजा अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा का कार्य संपन्न कराया। कार्यक्रम संयोजक सुर्यप्रकाश ओझा ने बताया कि सिखवाल समाज के अराध्य श्रृंगी ऋषि एवं माता शांता की मूर्तियों की स्थापना से समाज के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी तथा समाज के अराध्य से प्रेरणा लेकर सामाजिक कार्यो में अग्रसर होगें। यज्ञाचार्य पं. योगेंद्र शर्मा ने कहा कि अपने अराध्य की मूर्ति की स्थापना का पुनित कार्य कराया जाना आज के दौर में न केवल ऐतिहासिक है वरन यह प्रेरणास्पद है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now