Deeg : गंगा दशहरा के अवसर पर शहर में निकाली शोभायात्रा


गंगा दशहरा के अवसर पर शहर में निकाली शोभायात्रा

गंगा दशहरा के अवसर पर शहर के रेवाड़ी मोहल्ला अउ दरवाजा जाहरवीर मंदिर से गंगा मां की मूर्ति की शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकाली गई। जहां शहर वासियों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा एवं स्वागत किया गया। महिलाएं मंगल कलश धारण कर मंगल गीत एवं नाचते कूदते हुए चल रही थी ।पंडित लोकेंद्र कौशिक ने बताया की गंगा मंदिर की मूर्ति का अनावरण जाहरवीर मंदिर पर किया जावेगा। एवं आज के ही दिन मां गंगा अवतरित हुई थी इससे पहले पाताल लोक में थी सॉय भंडारा एवं जागरण कार्यक्रम रखा गया है इस दौरान अर्जुन भगत जी रेवाड़ी योगेश ठेकेदार भेज इंदर नेता किशन सिंह कुंतल रन सिंह सुरेश रेबारी बालो भगत पप्पू भगत लोकेंद्र फौजदार विजेंद्र जसवंत ठाकुर या हरीश आदि मौजूद रहे

अमरदीप सैन 


यह भी पढ़ें :  लखनपुर में खराब सड़क और नालियों से आमजन परेशान लोगों को हो रही है परेशानी जहरीले कीड़े काटने का सता रहा है डर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now