डीग के गांव बहज मैं 100% परिणाम देने पर छात्र-छात्राओं का किया अभिनंदन समारोह
श्रीमती शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय BAHAJ में भव्य एवं शानदार अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। स्थानीय विद्यालय श्रीमती शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहज का 12वीं विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 100 फीसदी तथा कला वर्ग के परीक्षा परिणाम 98 फीसदी रहा हैं। स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुकुट बिहारी शर्मा एवं उप प्राचार्य श्रीमती दीपा कुमारी के नेतृत्व में कला वर्ग का परीक्षा परिणाम लगभग 98% रहा जिसमें 60% छात्रों ने प्रथम श्रेणी अंक प्राप्त किए एवं स्थानीय विद्यालय की छात्रा राधा/श्री सुजान सिंह ने 89.60% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान टीना /श्री बाबूलाल ने 88.60% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं स्थानीय विद्यालय की अन्य छात्राओं बबली शर्मा /श्री सतीश चंद शर्मा ने 88.00% आस्था/श्री हरेंद्र ने 87.80% एवं शशि /श्री रंजीत सिंह ने 84.80%अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। स्थानीय विद्यालय का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त होने पर समस्त विद्यालय स्टाफ एवं समस्त ग्राम वासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।उत्कृष्ट एवं शानदार परीक्षा परिणाम आने पर स्थानीय विद्यालय श्रीमती शीला जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बहज के प्रधानाचार्य श्री मुकुट बिहारी शर्मा, सरपंच श्री सुभाष बाबू, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री धर्मवीर सिंह एडवोकेट, श्री विमल पूर्व पंचायत समिति सदस्य, श्री रौदान सिंह गिरदावर साहब, श्री शिशुपाल जी जैडपीसी, श्री पूरन सिंह नेताजी बडेसरा, श्री रामेश्वर ठाकुर, श्री मोरध्वज जी एवं ग्राम बहज के गणमान्य नागरिकों द्वारा स्थानीय विद्यालय के कक्षा 12वीं के कला वर्ग एवं विज्ञान वर्ग में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। जिसमें प्रधानाचार्य श्री मुकुट बिहारी शर्मा एवं ग्रामीणों द्वारा छात्र-छात्राओं को साफा, फूलमाला ,पट्टा एवं मिठाई खिलाकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। उक्त अवसर पर श्री प्रहलाद सिंह व्याख्याता बहज, श्री विजय कुमार गख्खडजी, सरोज शर्मा श्री रमेश चंद्र फौजदार, श्री चंद्रपाल जी, श्री हरि ओम शर्मा, श्री कन्हैया लाल शर्मा एवं अनेक ग्रामवासी मौजूद थे।
अमरदीप सेन