Deeg : पशु उप चिकित्सा केंद्र का कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने किया उद्घाटन

Support us By Sharing

पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन कैबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने पशु चिकित्सालय का किया उद्घाटन

डीग के गाँव अऊ और बदनगढ़ में पशुपालन विभाग द्वारा राजकीय पशु चिकित्सा उप केन्द्र बनाये गए हैं जिनका उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि नागरिक एवं उड्डयन विभाग कैबिनेट मंत्री विश्वेन्द्र सिंह ने किया । वहीं इससे पूर्व मंत्री के गाँव अऊ पहुँचने पर कई गाँवों की सरदारी द्वारा स्वागत किया गया । स्वागत की इस कड़ी में पशुपालन विभाग भरतपुर के उप निदेशक गजेंद्र सिंह चाहर व स्टाफ ने चाँदी का मुकुट व दुपट्टा पहनाकर मंत्री विशवेंद्र सिंह का स्वागत किया गया । इस मौके पर कैबिनेट मंत्री विशवेंद्र सिंह ने कहा कि लंबे समय से डीग को जिला बनाने की मांग को पूरा किया है । उन्होंने बताया कि आज से 25 साल पहले दौसा भी डीग की तरह ही छोटा सा एक कस्बा था आज वहाँ विकास की गंगा बह रही है । मंत्री सिंह ने कहा डीग को जिला बनने पर यहाँ की जमीन की कीमत बढ़ेगी और माडेरा में जिला कलेक्टर व एसपी ऑफिस खुलेंगे और क्षेत्र के युवाओं को रोजगार का अवसर मिलेंगे । इस दौरान एसडीएम , रवि गोयल एडिशनल एसपी रघुवीर सिंह कविया , तहसीलदार पुष्कर सिंह चौधरी , डॉ भावना यादव , डॉ घनश्याम सिंह , डॉक्टर नटवर सिंह चिकित्सा विभाग के अधिकारी कवि चंद्रभान शर्मा चंद्र , अऊ सरपंच इंद्रपाल , पूर्व उप सरपंच पंकज शर्मा , कठेरा , मधुवना , घरवारी , बदनगढ़ , माडेरा आदि सहित गाँव की समस्त सरदारी व ग्रामीण मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक चंद्रभान शर्मा अऊ ने किया

अमरदीप सेन


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *