Deeg : महंगाई राहत कैंपों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जनों ने किया अवलोकन


महंगाई राहत कैंपों का कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं वरिष्ठ कांग्रेसी जनों ने किया अवलोकन

महंगाई राहत कैंपों की व्यवस्थाओं का अवलोकन वरिष्ठ कांग्रेसी जन राजीव सिंह कुबेर कुम्हेर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा आमजन को महंगाई राहत दिलाने के उद्देश्य एवं सरकार के 10 महत्वाकांक्षी योजनाएं को सफल बनाने के लिए कुचावटी एव सौनगावमैं निरीक्षण कुचावटी गांव में 11राजस्व मामले का निपटारा हुआजो काफी समय से लंबित था एवं आपसी सहमति से कराया गयाएवं बराबरी आस-पास के गांव ने योजना का लाभ लिया एवं सभी को विस्तार पूर्वक बताया गयासभी विभागों के कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे इस मौके पर तहसीलदार पुष्कर सिंह गिरदावर विजय तमोलियाराजकुमार कठैराप्रदेश अध्यक्ष राजीव गांधी बिग्रेड दिनेश मौनी रंजन मास्टररमन सिंह आशा कुमारी सरपंच पत्रकार अमर दीपभगवान सिंह पंचायत समिति सदस्य हुब्वा लाल मौजूद रहे

अमरदीप सैन 


यह भी पढ़ें :  दिव्यांग जनों के लिए लगाया निशुल्क जांच शिविर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now